बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी पर देश की शिक्षामंत्री स्मृति ईरानी भड़क गई हैं। मामला एक ठो ट्विट का है। दरअसल ट्विटर पर शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने ईरानी को नसीहत दे दी कि भाषणबाजी और राजनीति से अलग शिक्षा नीति पर भी ध्यान दें।
"Dear .@smritiirani ji, कभी राजनीति और भाषण से वक़्त मिले तो शिक्षा निति की तरफ भी ध्यान दें"
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 14, 2016
Dear @smritiirani ji, when will we get New Education policy..?
When will year 2015 end in your calendar..? https://t.co/X20LhUsvCt
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 14, 2016
इस ट्विट में चौधरी ने डियर स्मृति ईरानी के साथ अपनी बात लिखी है। अब शिक्षा नीति पर सवाल के कारण या फिर किस कारण से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का गुस्सा फूट पड़ा। वे ट्विटर पर ही चौधरी को आड़े हाथों ले लीं। स्मृति ने लिखा, चौधरी जी महिलाओं को आप कबसे डीयर कहकर संबोधित करने लगे।
@AshokChoudhaary mahilaon ko 'dear' keh ke kab se sambodhit karne lage Ashokji ?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 14, 2016
इस बार चौधरी ने फिर ट्विट किया। उन्होंने लिखा- यह बेइज्जती के लिए नहीं सीखाने के लिए किया गया ट्विट है। किसी को प्रोफेशनली तरीके से ईमेल भी करते हैं तो संबोधन डीयर ही होता है। स्मृति जी बात को घुमाइए नहीं, मुद्दे पर जवाब दीजिए। इसके बाद फिर दोनों का ट्विट आया।
Not to disrespect but educate... Professional emails start with "dear". @smritiirani Ji Kabhi mudde pe jawab dijiye, don't circle around it.
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) June 14, 2016
जिसमें स्मृति ने लिखा कि बिहार ही संभवत एक अकेला राज्य है जिसने शिक्षा नीति पर जो भी बताया गया उस पर कुछ भी खास नहीं किया। इसके बाद चौधरी ने ट्विट किया- स्मृति जी ने मोदी जी से सिर्फ झूठे वादे करना और दूसरों पर आरोप लगाना सीखा है। इस पर अंतिम रूप से प्रतिक्रिया देते हुए स्मृति ने लिखा, क्या आप यह कहना चाहते हैं कि हमने बिहार से कंसल्ट नहीं किया। अगर आपकी सोच यही है तो फिर मैं आपसे माफी चाहती हूं।