प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर शुरू से ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम हैं। मोदी ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बचोगे नहीं चाहें जहां जाकर छुप जाओगे। और अब पीएम मोदी ने उस तरफ सख्ती से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं और उसका नतीजा सामने आने लगा है। पीएम मोदी का जादू ऐसा चला है कि आप कह सकते हैं कि दाऊद काम से गए। जी हां, विश्व बिरादरी में अब कोई भी दाऊद को नहीं बचा पाएगा। फिलहाल उन्हें जो झटका लगा है उसकी जानकारी हमसे ले लीजिए। तो बता दें कि यूएई ने दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है।
माना जा रहा है कि इसके पीछे मोदी सरकार का ही हाथ है। अभी हाल ही में दाऊद को लेकर एक डोजियर यूएई को सौंपा गया था। कहा जा रहा है कि यूएई सरकार ने इसकी जानकारी भारत सरकार को दे दी है। दाउद की जो संपत्ति जब्त हुई है उसमें होटल और रियल एस्टेट सभी से जुड़े मामले हैं। आपको बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि दाऊद को लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। और पिछले साल यानी 2015 में ही पीएम मोदी ने वहां का दौरा किया था। इस दौरान भी माना जा रहा है कि दाऊद को लेकर बातें हुई थीं। भारत के लिए दाऊद क्यूं जरूरी है ये तो किसी से छिपा नहीं है। आप भी जानते है कि दाऊद ही 1993 मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है। 2008 में मुंबई पर हुए हमले में आतंकियों को मदद मुहैया भी कराई थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दाऊद ने कई देशों में अपना अवैध कारोबार फैला रखा है।