..तो क्या यूपी में सपा परिवार में जो लड़ाई चल रही है वह सब सोची समझी लड़ाई है। तो क्या एक स्क्रिप्ट के तहत इसे जानबूझकर आगे बढ़ाया जा रहा है। तो क्या सीएम अखिलेश को पार्टी से बेदखल करना भी इसी स्क्रिप्ट का हिस्सा है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि सपा में मचे घमासान के बीच सीएम अखिलेश यादव के राजनीतिक रणनीतिकार प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग के एक कथित ईमेल के बाद ये सवाल उठ खड़ा हुआ है। यह ईमेल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि इसे 24 जुलाई को ही भेजा गया था। हालांकि अभी तक इसकी प्रामाणिकता पर सवाल ही उठ रहे हैं क्योंकि कहीं से भी पुष्टि नहीं हुई है।
इस ई-मेल के जरिए अगर बात करें तो इसमें साफ लिखा है कि परिवार का यह झगड़ा पूरी तरह से सोची समझी रणनीति है जिसके तहत अखिलेश को बादशाह बनाना ही आखिरी लक्ष्य है।मतलब यह कि अखिलेश की छवि को और मजबूत किया जाए और उन्हें भविष्य में बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट किया जाए। वहीं इस पर विश्वास करेंतो यह अभी पार्टी में कलह के बड़े जिम्मेदार शिवपाल का कद नीचे करने की भी कोशिश माना जा रहा है। हालांकि हम फिर लिख रहे हैं कि अभी भी इस ई-मेल की पुष्टि नहीं हुई है और जो ईमेल लीक हुआ है उस पर कोई आईडी नहीं दिख रही है।