शादी को लेकर क्रेजी कौन नहीं होता। हर दिल होता है। कोई छिपाता है तो कोई खुलकर इजहार करता है। शादी के पहले इंगेजमेंट से ही दिल धड़कना शुरू हो जाता है। सिर्फ लड़कियां ही नहीं भईया लड़के भी बावरे हो जाते हैं। अपनी पार्टनर में खोए रहते हैं। हर वक्त उनके साथ मोबाइल पर चिपके रहना चाहता हैं। वैसे तो लव मैरिज में भी इंगेजमेंट के बाद के अहसास हसीन होते हैं लेकिन अरैंज मैरिज में तो इसका भौकाल देखते बनता है। अब एक पल भी लगता है जैसे पार्टनर के बिना नहीं कट पाएगा।
बाबा भौकाली कहते हैं कि शुकर है कि आज के जमाने में मोबाइल पर है। वरना इ लइका और इलकी सब कइसे रह पाते। इंगेजमेंट के बाद। वैसे सच कहें तो इंगेजमेंट के बाद और शादी के पहले के दिन सबसे खूबसूरत दिनों में होते हैं। इन दिनों को बाद में जब आप याद करते हैं तो खूब गुदगुदी होती है। कई बार अपनी नादानियों पर आप हौले मुस्कराते हैं तो कई बार पार्टनर से उन बातों को साझा करके तेज-तेज भी हंसते हैं। तो चलिए इन खूबसूरत पलों के बारे में बाबा भौकाली बता रहे हैं कि क्या-क्या मन करता है इंगेजमेंट के बाद...आप भी कहेंगे कि बाबा दिलचस्प हैं आप। शुक्रिया इन खूबसूरत पलों को दोबारा याद दिलाने के लिए।