Posted by rajusingh in
Viral
January 02, 2017
अनुष्का शर्मा ने कहा है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर के खिलाफ वे सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज करा देतीं क्योंकि करन ने उन्हें बहुत ही गलत तरीके से छुआ था। 'कॉफी विद करन' में अनुष्का कैटरीना के साथपहुंची। करन ने यह कहा कि 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के वक्त से अनुष्का से उन्हें क्रश है। जब करन ने सफाई दी तो अनुष्का ने उन पर एक और एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। अनुष्का के मुताबिक, इसी साल फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी के दौरान उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज को भी गलत तरीके से छुआ था। अनुष्का ने कैटरीना से कहा, माफ करना, मैं करन के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस करने जा रही थी। शूटिंग के दौरान कभी-कभी वे मुझे बहुत गलत तरीके से छूते थे। कैटरीना को बीच-बचाव करना पड़ा। मैं आप दोनों से ही बहुत प्यार करती हूं और मैं नहीं चाहती कि आप दोनों के साथ कुछ भी बुरा हो।"