Posted by rajusingh in
Viral
January 06, 2017
भारतीय कप्तान विराट कोहली की चारों तरफ तारीफ हो रही है। आखिर विराट ने ऐसा क्या कर दिया है। अरे भाई न्यूजीलैंड के खिलाफ जो जीत हमने दर्ज की है वह ऐसी वैसी जीत नहीं है। यह ऐतिहासिक जीत है और इसलिए विराट को बधाई तो बनती ही है। विराट को लख-लख बधाई। चलिए अब आगे पढ़िए..
तो हां इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं। लगातार सबसे अधिक जीतने का रिकॉ़र्ड हमने बनाया तो वहीं सबसे अधिक स्कोर के साथ जीतने का एक रिकॉर्ड भी बन गया है। स्पिनर आर अश्विन ने कई रिकॉर्ड कायम किए तो कोहली के नाम भी कई रिकॉर्ड आए हैं। भारत ने 500वां टेस्ट मैच खेलकर वैसे भी रिकॉर्ड बनाया तो वहीं सीरिज जीतक पाकिस्तान से इस खास मौके पर नंबर वन की कुर्सी भी छिन लिए और बन गए टेस्ट में नंबर वन। तो भईया जिस कप्तान की कप्तानी में इतना सब मिल जाए और हम तो कहते हैं पाक से ताज छीन लिया बस सब मिल गया तो क्यूं न हो अपने टैलेंटेड विराट की तारीफ..।