Posted by rajusingh in
राजनीति
January 06, 2017
यूपी में बीजेपी मजबूत स्थिति में दिख रही है। खासकर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तो उसकी मजबूती में काफी उछाल आई है। उधर, सपा परिवार का दंगल बाहर आना और बसपा के बड़े नेताओं का लगातार पार्टी पलायन बीजेपी को और मजबूत कर रही है। यही वजह है कि अब माहौल ऐसा बन रहा है जिससे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी यूपी में सरकार बना लेगी।
राजनीतिक पंडितों का तो यहां तक मानना है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। माने यह कि प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। हालांकि अभी यह सब कयासों के दौर हैं। हाल में हुए कुछ सर्वे में यह बात जरूर सामने आ रही है कि बीजेपी बढ़त बना रही है लेकिन असली चीज तो भविष्य के गर्त में है जिस पर मुहर सिर्फ और सिर्फ वोटर लगाएगा।
हां, जहां तक मजबूती का सवाल है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि बीजेपी इस समय प्रदेश में सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है। लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के दशहरा कार्यक्रम मनाना और वहां से आतंकवाद पर दो टूक बोलना, श्री राम के नारे लगाना यह सब संकेत है कि बीजेपी विकास के साथ ही हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ध्रुवीकरण में भी जुटी है और निश्चित रूप से इसका फायदा भी बीजेपी को मिलना तय है। दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए तेवर और कलेवर के बावजूद अभी कांग्रेस में वह जान नहीं फूंकी जा सकी है जिससे कि यह लगे कि वह फाइट में है। इसका फायदा भी कहीं न कहीं बीजेपी को मिल रहा है। जाहिर है कि वोटर बिल्कुल नहीं चाहता कि उसका वोटर बेकार जाए और ऐसे में वो उसी पार्टी के साथ जाएगा जो मजबूत दिख रही हो। युवाओं में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से आप इनकार नहीं कर सकते और सर्जिकल स्ट्राइक ने इसे और मजबूती ही दी है।