एक सच दबाये बैठा हूँ
खुश हूँ की कुछ तो छुपाये बैठा हूँ
सुना है उन्हें दुसरो के गम में ख़ुशी मिलती है
उनकी ख़ुशी की खातिर खुद को रुलाये बैठा हूँ
कभी तो नशीब-ये-दीदार होगा उनका
इस इंतजार में पलके बिछाए बैठा हूँ
मेरी अहमियत तो सिर्फ उनके प्यार में छुपी है
अपनी नजरो में उनको बसाये बैठा हूँ
अरे सिर्फ पढ़ेंगे की भेजेंगे भी।...अगर आप भी कविता और कहानी लिखते हैं। डायरी के किसी पन्ने में अभी उसे छिपाए बैठे हैं। तो बाहर निकालिए। हमारे साथ शेयर कीजिए। हम उसे और भी खूबसूरत बनाकर आपके फोटो और नाम के साथ प्रकाशित करेंगे। हमें मेल कीजिए या फिर फेसबुक पर इनबॉक्स कीजिए।
हमारी मेल आईडी----bhaukalibaba007@gmail.com