यूपी में का बा...गाने के जरिए इंटरनेट पर छा चुकीं नेहा सिंह राठौर राजनीति में भी जल्द कदम रख सकती हैं।
हालांकि नेहा इस बात से हमेशा इनकार करती रही हैं लेकिन कहीं न कहीं हर चुनाव से पहले उनका यह दांव बताता है कि आने वाले समय में वह राजनीति में एंट्री जरूर लेंगी।
इस बात की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि जब बिहार में चुनाव हुआ तो उन्होंने गाया बिहार में का बा, और अब जब यूपी में चुनाव है तो उन्होंने गा दिया यूपी में का बा।
यूपी में का बा...गाना हिट हुआ तो वो लगातार इसका पार्ट 2- 3 बनाने लगीं और शायद चुनाव तक आगे भी वह इस पर गाना गाएं।
चुनाव के समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही नेहा कहीं न कहीं आगे के भविष्य को राजनीति में देख रही हैं।
साफ है कि राजनीति में उसे ही मौका दिया जाता है जो खूब चर्चित हो। आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है और उसे नेहा बखूबी भूना रही हैं।
ऐसे में आने वाले वक्त में निश्चित ही कोई भी पार्टी नेहा को अपना मुफीद पाकर उन्हें मौका दे सकती है।
माना जाता है कि नेहा की पसंदीदा पार्टी बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयू है। शराबबंदी कानून को लेकर वह तारीफ भी कर चुकी हैं।
हालांकि आम आदमी पार्टी और वर्तमान में कांग्रेस भी लोकप्रिय लोगों को टिकट दे रही है, तो नेहा उस तरफ भी जा सकती हैं।
खैर, यह निर्णय तो नेहा को लेना है और आने वाला वक्त बताएगा कि क्या वह वास्तव में कोई पार्टी ज्वाइन करती हैं या नहीं।