Posted by rajusingh in
राजनीति
January 06, 2017
बहुत तेज चर्चा पकड़ा था कि गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बीजेपी बना सकती है। पर, अब ई चर्चा एक तरह से फुस्स सा हो गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी इससे हिचक रही है। बीजेपी इस बार यूपी में हिन्दुत्व का मुद्दा तो खेलना चाहती है। पर, योगी को सीधे आगे करने से अभी हिचक रही है। कहा जा रहा है कि अभी बीजेपी पूरी तरह से इसके लिए तैयार नहीं है। बीजेपी में खेमे बंटे हुए हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि अगर पूरी तरह हिंदुत्व को प्रोजेक्ट करेंगे तो जो वोट हमेशा के रहे हैं वो भी छिटक जाएँगे। मुस्लिम तो बिल्कुल नहीं आने वाला। वहीं दूसरा खेमा मान रहा है कि एक बार आर या पार कर लेना चाहिए। हिंदुत्व पर पार्टी पूरी तरह से तैयार रहे और सीधे मैदान में उतरे। इसके लिए योगी आदित्यनाथ या वरुण गांधी जैसे चेहरे को ही प्रोजेक्ट किया जाए। हालांकि अब कांग्रेस ने शीला दीक्षित को आगे किया है। इस को देखते हुए बीजेपी सामने योगी को प्रोजेक्ट करेगी यह मुश्किल है। हालांकि गृहमंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पहले ही इस पद के लिए मना कर चुके हैं। वैसे यह भी तय है कि बिहार में हार और असम में मुख्यमंत्री चेहरा प्रोजेक्ट करने पर मिली जीत के बाद यूपी में भी बीजेपी किसी चेहरे के साथ जाना तय करेगी।