by NAVEEN NEGI
आज से 30 साल पहले हिमाचल की पहाड़ियों में अमरदीप रणौत के घर एक लड़की पैदा होती है। उसका पैदा होना घर में किसी के अंतिम संस्कार सा माहौल पैदा कर देता है।
कुछ वक्त पहले ही अपने अजन्मे बेटे को खोने के गम से भरा रणौत परिवार इस उम्मीद में रहता है कि इस बार तो बेटा ही होगा।

बच्चा तो होता है लेकिन बेटा नहीं बेटी। घर में मातम पसर जाता है। गांव वाले रणौत परिवार को बधाइयां देने की जगह दिलासा देने आते है। यह लड़की हिमाचल से निकलकर मुंबई तक का सफर तय करती है।

इस दौरान कई सही-गलत फैसले लेती है, प्यार में पड़ती है, जज्बाती होती है, रिश्तों को खुलकर कबूल करती है, फिल्मी दुनिया के बने-बनाए ढांचे को बिगाड़ती है, दोस्तों से ज्यादा दुश्मन बना लेती है।
स नहीं छोड़ती तो अपनी बेपरवाही और इसी बेपरवाही से बॉलीवुड की पहली क्वीन बन जाती है...#HappyBirthdayKangana
(नवीन नेगी युवा और तेज तर्रार पत्रकार हैं। फेसबुक पर उनके लिखे का हर किसी को इंतजार रहता है। बतौर इजाजत इसे यहां शेयर कर रहे हैं)