by BHAUKALI BABA
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के साथ पूरा पूर्वांचल झूम उठा है। यूं तो खुशियां पूरे प्रदेश में हैं लेकिन अपने घर के लाल के मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर कुछ ज्यादा ही इतरा रहा है। इतराने का मौका भी है और दस्तूर भी है।
तो भईया इहां गांव-गांवों में चौपालों पर, कस्बों में चाय की थड़ियों पर जो चर्चा है वो सिर्फ और सिर्फ योगी आदित्नाथ को लेकर ही चर्चा है।
अब हम अपने गांव से अभिए लौटे। तो गांव में एक ठो चौपाल पर ददन चचा पूरा दिए जा रहे थे, जैसे योगी जी को राजनीति ऊहे सिखाये हों। बोले- भईया हमको तो पहिले से मालूम रहे कि सीएम तो अपना योगी जी ही बनेंगे। अरे भाई इतना जबर नेता पूरा यूपी में कहीं है का...। का काका आपन का बिचार बा...।
काका से सब लोग बिचार यानी विचार लेते हैं। उनका मत जरूरी होता है। काका भी पेलने लगे- अरे ठीके तो कहें हैं आप। कौनो नेता है टक्कर में योगी जी के। अरे अपने गोरखपुर के सम्मान हैं योगी जी। हिंदू हृदय सम्राट हैं योगी जी। अब तो पूरा प्रदेश की जनता उनकी ओर ताकने लगी है। और देखिएगा एक दिन पूरा प्रदेश में विकास की गंगा बहा देंगे।
बहुत देर से चुप रहे परधान जी को लग रहा था ससुरा इ सब नेता बने जा रहे हैं और हम छुटभैये नेता हैं तो हमको बोलने ही नहीं दे रहे हैं सब। माने योगी जी सीएम बन गए तो हर कोई नेतागिरी छाड़ने लगा। तुरंते ऊ बीचे में कूद पड़े। लगभग नारा लगाते हुए बोले....देश में अब मोदी-मोदी और अपने यूपी मा अब जोगी- जोगी (योगी को जोगी भी बोलते हैं गांव में) । सब लोग उनकी ओर देखने लगे। अब परधान जी की बारी थी।
परधान जी बोले-देखिए ऐतना जान लीजिए कि अब पूरा देश में सिर्फ दो ठो नेता ही चलेंगे। देश में मोदी जी और यूपी में योगी जी। बाकी सब तो बस भरपाई के काम आएंगे। ऊ हां शासन में चापेंगे अपने मोदी जी और इहां चापेंगे अपने जोगी जी और फिर देखिएगा कइसे इ देश फेर से सोने की चिड़िया बन जाएगा।
भारत माता की जय।....सब शांत। परधान जी फिर बोले- भारत माता की जय...। अबकि सब बोले- भारत माता की जय। भारत माता के नारे के साथ मोदी और योगी जी के भी नारे लगे। और हम भी मंद-मंद मुस्कराके बस धर लिए लखनऊ के लिए।
(अगर इस तरह का लेख आप भी लिखना चाहते हैं तो तुरंत लिखकर भेजिए। हम यहां आपके फोटो के साथ छापेंगे। )