by BHAUKALI BABA
लड़कियों को समझना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है। ये डायलॉग तो बहुते सुना होगा आपने। अब शरमाइए मत। खुलकर बोल दीजिए...कि हां ये सुना भी है और झेला भी है।
और हां, अगर झेले हैं और झेल रहे हैं लेकिन आप समझ नहीं पाते हैं कि आखिर किस तरह से ये भौकाल टाइट करती हैं तो फिर भईया आपको कोई नहीं बचा पाएगा।
यार, देखिए लड़कियों के पास बहुत पैंतरे हैं भौकाल टाइट करने के। वे किसी भी एक पैंतरे को आजमा सकती हैं। ये ठीक ऐसे ही है जैसे कई बार आप भी अपने पैंतरे आजमाते हैं। यानी आप भी भौकाल टाइट करते हैं।
लड़कियां बेहद ही मासूमियत से इन पैंतरों का इस्तेमाल करती हैं। और मैं तो कह रहा हूं कि ये अच्छा भी है। घरों में प्यार बना रहे इसके लिए जरूरी है कि पति और पत्नी के बीच थोड़ा ये प्यार वाला मनमुटाव भी चले। ये पैंतरे सिर्फ इसलिए होते हैं कि कुछ देर मस्ती की जा सके। ये पैंतरे इसलिए नहीं होते कि उनको आपसे कोई दुश्मनी है।
खैर, मैं तो भावुक होने लगा जबकि इस लेख का मतलब ही है सिर्फ और सिर्फ आपको एंटरटेन करना। आपको कुछ पल के लिए मस्ती के सागर में छोड़ देना ताकि आप भौकाली बाबा को यूं ही पढ़ते रहें और उनके लिखे का आनंद लेते रहें।
तो आइए पढ़िए और जानिए कि किस तरह से लड़कियां अपना भौकाल टाइट करती हैं। ये जानना इसलिए भी जरूरी है कि आपको आज नहीं तो कल इन सबसे सामना होगा।
1.आपको देखकर दिल में कुछ होगा तब भी इग्नोर करेगी
ये अक्सर लड़कियां करती हैं। अगर सीधे कुछ बोल देंगी तो भौकाल कम होने का डर रहता है।
2.कई बार आपको देखकर स्माइल करेंगी और आप स्माइल किए तो गुस्से से देखेगी
लड़कियां ग्रुप में होती हैं तो हम लोंगों की तरह कई बार मस्ती में ऐसा करती हैं। लेकिन अगर आप मुस्कराए तो गुस्सा दिखाएंगी लेकिन ये बनावटी होता है अक्सर। शादी के मौके पर ऐसा पाया जाता है।

3.भीड़ में झूठ में मोबाइल पर घंटों बात करेंगी
ऐसा मैंने कई बार पकड़ा है अपनी लड़की दोस्तों को। अचानक उनके मोबाइल पर रिंग करके । पर, आप ऐसा मत कीजिएगा कुटाई भी हो सकती है। लड़कियां भौकाल बनान के लिए यूं ही बिना किसी कॉल के मोबाइल पर चिपकी रहती हैं।
4.तेज-तेज कोई गाना गुनगुनाएंगी, आप सुन लिए और मस्ती में झूमते हुए हौले से मुस्कराए तो एसे घूरेंगी जैसे आपने कोई पाप कर दिया हो।
अक्सर ईयर फोन लगाकर या बिना ईय़रफोन भी लड़कियां गानों को तेज-तेज गुनगुनाती हैं। ये उनका मुआमला है। आप मत पड़िएगा बीच में टोकिएगा भी नहीं।

5.दिन में भले ही वे एक बार भी कॉल न करें लेकिन अगर आपने याद नहीं किया तो रात में फोन पर आपकी क्लास ले लेंगी
ये तो आप खूब भुगत चुके होंगे तो इस बारे में हम क्या ही कहें।
6.स्कूटी पर हमेशा ही ड्राइविंग सीट चाहेंगी
ये उनका भौकाल टाइट करने का एक तरीका है। आप पीछे बैठिए और चुपचाप बैठे रहिए।
7-शॉपिंग साथ गए तो झोला आपको ही उठाना है, चाहें उसकी संख्या जितनी हो, मैडम तो बस मोबाइल पर लगी रहेंगी
हाहाहा...ये भी आप झेले हैं तो मैं कुछ नहीं कहूंगा इस बारे में।
8-खाना बेकार बना हो और आप शिकायत कर दिए तो सीधे बोल देंगी-ठीक है कल से बाहर ही खा लेना
अब भईया आप ही तय कर लीजिए कि बाहर खाना है कि घर में। उसी हिसाब से बोलिएगा।
9- कुछ चाहिए होगा तो जैसे ही आप घर पहुंचेंगी रहेंगी गुस्से में
कुछ भी उन्हें चाहिए होगा तो वे झूठ का गुस्सा करेंगी। आप ऑफिस से घर पहुंचेंगे तो मैडम थोड़े गुस्से में रहेंगी। आप मनाएंगे और उस दौरान उनकी बात मान लेंगे। ये सिर्फ मस्ती के लिए होता है।
10- आपके लिए कुछ खरीद देंगी तो बार-बार सुनाएंगी ताकि आप अगले ही दिन उनके लिए भी खरीदें
हाहााहा...ये तो बहुत होता है...अब क्या कहें इस बारे में
(नोट-हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है। भौकाली बाबा की तरफ से ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ एंटरटेन करने के उद्देश्य से लिखे जा रहे हैं और हमारा उद्देश्य सिर्फ कुछ पल आपकी जिंदगी को मुस्कराने का मौका देना है। )