by BHAUKALI BABA
हिंदी फिल्मों के डायलॉग बेहद ही मशहूर होते हैं। कुछ डायलॉग तो इतने मशहूर होते हैं कि सदियों से लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं और आज भी लोग उसे बोलते रहते हैं।
इन डायलॉग में इतनी कशिश होती है, आकर्षण होता है कि ये हर किसी को बरबस अपनी तरफ खींचने की ताकत रखते हैं। और सबसे बड़ी खासियत ये कि ये बेहद सरल और सहज शब्द होते हैं बस इन्हें लिख भर ऐसे दिया जाता है कि ये अपने आप में खास हो जाते हैं। या फिर इसे कह भर ऐसे दिया जात है कि ये अपने आप में खास हो जाते हैं।
उदाहरण के लिए शोले फिल्म का डायलॉग है। कितने आदमी थे....कितना सिंपल है लेकिन जिस रूप में जिस भाव के साथ विलेन इसे बोलता है ये सिंपल सा वाक्य एक खतरनाक डायलॉग में बदल जाता है जिसे आज भी लोगों की जुबान पर इस्तेमाल होते आप देख सकते हैं। यही जीत है हिंदी फिल्मों के इन मशहूर डायलॉग की।
अब इन सभी डायलॉग को अगर भौकाली बाबा लिखते तो कैसा लिखते। ये बात सिर्फ इसलिए कि अगर आपको एंटरटेन करना है तो आपके लिए कुछ ऐसी चीजें हम हमेशा लाने की कोशिश करते हैं कि पढ़कर आपको आनंद आए और आप कहें कि यार वास्तव में भौकाली बाबा गजब लिखते हैं और इनका सब कुछ लिखा पढ़ने का मन करता है।
तो अपने मन को रोकिए मत। पढ़िए अगर ये डायलॉग भौकाली बाबा बोलें तो कैसे बोलेंगे...
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना
भौकाली बाबा- जब ये कुत्ते ही हैं तो इनसे क्या शर्माना दिल खोलकर नाचो बसंती।
मर्द को कभी दर्द नहीं होता
भौकाली बाबा- मैं मर्द हूं, हमेशा दर्द की दवा साथ रखता हूं। इसलिए मुझे दर्द नहीं होता..।
इक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता
बाबा- सुनूं भी कैसे कान से अब ठीक से सुनाई भी तो नहीं देता...।
मुझ पर एक एहसान करना कि मुझपर कोई एहसान मत करना
बाबा- करना तो सोच समझकर भाई मैं अहसान का बदला नहीं चुका पाऊंगा
हम तुममें इतने छेद करेंगे कि कनफ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से लें और पादें कहां से
बाबा- अब सोचो पाद भी नहीं पाओगे तो गैस की बीमारी का घर बन जाओगे
तू लड़की के पीछे भागेगा, लड़की पैसे के पीछे भागेगी, तू पैसे के पीछे भागेगा, लड़की तेरे पीछे भागेगी
बाबा- और तुम दोनों खाली भागते रहोगे...मजे साला कोई और कर लेगा
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता
बाबा- साला रुक गया तो जिनका कर्ज लिया है मार न डालेंगे
बच्चा काबिल बनो, काबिल...! कामयाबी तो साली झक मार कर पीछे भागेगी !!
बाबा- फिर दौड़ाते रहो साली कामयाबी को....दिखाओ ठेंगा कि पहले बोले थे तो काहें नहीं आई...अब दौड़ो पीछे