एक ठो मामला था करीब 17 साल पहिले का। बाबा राम रहीम तो आपको यादे होंगे। जी हां, तो उसी बाबा के खिलाफ एक महिला ने 1999 में रेप करने का आरोप लगाया था। तब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम ने दलील दी थी कि महिला ने उन्हें I Love U कहते हुए चिट्ठी लिखी थी। इसी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की एक अहम टिप्पणी आई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर अगर कोई महिला किसी को आई लव यू लिखती है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो संबध बनाने के लिए उपलब्ध है। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद माना जा रहा है कि बाबा की मुश्किलें अब बढ़ेंगी। अब इस मामले में पंचकूला की कोर्ट में जहां सुनवाई आखिरी दौर में है, वहां कोर्ट क्या फैसला लेती है सबकी निगाहें वहीं पर अटकी हैं। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी बाबा के खिलाफ जा सकती है।
आगे की स्लाइड में पढ़िए बाबा ने क्या मांगा था उस महिला से