यूपी में प्रचंड बहुमत से जीत के साथ ही अब तय हो गया है कि पीएम मोदी 2019 में भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि विपक्षी दल भी इसे मानने लगे हैं। और वे भी अब 2019 को भूल गए हैं बल्कि अब उनकी भी तैयारी 2024 लोकसभा को ध्यान में रखते हुए होने की तरफ ही इशारा कर रही है।
यूपी में पीएम मोदी की लहर ने साबित कर दिया कि फिलहाल विपक्षी नेता उनसे काफी पीछे हैं। लोकप्रियता के उस मुकाम पर पीएम मोदी आज खड़े हैं जहां से उन्हें फिलहाल डिगा पाना संभव नहीं है। यूपी की जीत पर ही 2019 का चुनाव तय था और अब इस जीत के साथ पीएम मोदी ने उस रास्ते की रूकावट को खत्म कर दिया है।
यूपी की जनता ने लोकसभा के बाद अब जिस तरह से विधानसभा में भी पीएम मोदी पर भरोसा जताया और इतना प्रचंड बहुमत दिया उससे अब आने वाले समय में बीजेपी के और ऊंचे होने और पीएम मोदी के कद के और बढ़ जाने के संकेत साफ हैं।

यही वजह है कि विपक्ष की तरफ से भी अब कई नेता मोदी राग अलापने लगे हैं। और यह सब संकेत दे रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में फिलहाल मोदी के टक्कर में कोई नहीं होगा। यूपी की जीत ने अब आगे का रास्ता काफी हद तक साफ कर दिया है।
इस जीत के साथ ही अब बीजेपी राज्यसभा में भी मजबूत हो गई है। पीएम मोदी के पास अब अपने फैसले लेने में कोई हिचक नहीं होगी और इस तरह से वो अपनी सोच के साथ देश के लिए बेहतर काम करने और अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने की दिशा में बढ़ सकते हैं।
पीएम मोदी के चाहने वाले भी जानते हैं कि मोदी जी के लिए कोई भी राह मुश्किल नहीं है। वे हर स्थिति में और मजबूत होकर उभरते हैं। यूपी जीत के बाद निश्चित तौर पर अब वे और भी बोल्ड फैसले करेंगे और देश की जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरे उतरेंगे।