हर हर मोदी, घर-घर मोदी। लोकसभा चुनाव में ये जो नारा निकला था यूपी चुनाव के बाद अब इसकी गूंज पूरे देश में और तेज हो गई है। यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ अब ये तय हो गया है कि फिलहाल देश में मोदी से बड़ा नेता कोई नहीं है।
जी हां, पीएम नरेंद्र मोदी इस समय वर्तमान में इस देश के सबसे बड़े नेता बन गए हैं। ये कहने में अब कोई अतिशयोक्ति नहीं है। यूपी की जीत ने ये साबित कर दिया है कि देश की जनता की उम्मीदें मोदी से अभी भी जुड़ी हुई हैं। देश की आम जनता उन्हें अपना हीरो मानती है और उनमें खुद को देख रही है।

निश्चित रूप से यूपी की जीत मोदी पर जनता के विश्वास की जीत है। मोदी के कद की ऊंचाई और बढ़ गई है। उनका 56 इंच का सीना निश्चित रूप से इस जीत के बाद और चौड़ा हो गया होगा। और आज पूरा देश ये मान रहा है कि फिलहाल मोदी के सामने कोई नहीं टिक रहा है।
यहां तक की विपक्षी नेता भी अब मान कर चल रहे हैं कि मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व देश पर हावी है। देश में मोदी लहर अब सुनामी में बदल गई है। हर तरफ मोदी ही मोदी हैं। और ये इसलिए भी है कि यूपी जीत का एकमात्र अगर कोई असली हकदार है तो वो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं।
इस जीत ने विपक्षियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। मोदी का कद बढ़ा दिया है। बिहार में हार के बाद जो लोग मोदी की लहर को और उनके करिश्मा को कम आंकने लगे थे, सबके जबान पर ताले लग गए हैं। और वो भी मोदी के गुणगान में जुट गए हैं.
यूपी और उत्तराखंड के प्रचंड बहुमत से ये साफ हो गया है कि अभी देश की जनता की उम्मीदें सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी से हैं। उन्हें मालूम है कि यही एक नेता है जो हमारे लिए कुछ कर सकता है। जिसे विश्वास है कि मोदी है तो सब कुछ होना है और सबका सुना जाना है। जो बस मोदी के नाम पर वोट देती है और चाहती है कि विकास की राजनीति की गंगा और अविरल और तेज बहती रहे।