Posted by rajusingh in
राजनीति
January 06, 2017
जी हां, चौंकिए नहीं। यह बिल्कुल सच है कि अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो के जरिए अब बांग्लादेश जाएंगे। आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं। तो भईया लीजिए सच सुन लीजिए। समझ आए तो मन में मुस्करा दीजिएगा। तो बात ई भई कि अपने मोदी साहब की मन की बात कार्यक्रम जो रेडियो पर आता है, ऊ दुनिया भर में खूबे पब्लिसिटी बटोर रही है। अब वही मन की बात बांग्लादेश में भी गूंजेगी। दरअसल, आकाशवाणी 'मैत्री' के जरिए अब पीएम के इस कार्यक्रम को बांग्ला भाषा में अनुवाद करने बांग्लादेशी नागरिकों को सुनाया जाएगा। और हां इहां एक ठो बात हम फिर बताय दे रहे हैं कि यह पहली बार हो रहा है जब किसी एक देश के नागरिक अपने पड़ोसी देश के पीएम के विचार जानेंगे। तो भईया मोदी सर के साथ हम सबन के भी बल्ले-बल्ले। तो बजाओ ताली भाई इसी बात पर। और हां एक ठो बात और। बांग्लादेश के लोगों को भारतीयों की तरह ही सवाल पूछकर कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा। वाह भाई क्या मन की बात है। दूसरे देश के लोग भी अपने मन की बात पूछ सकेंगे। उनके कमेंट्स और फीडबैक भी शामिल किया जाएगा। मान गए भाई।