प्रेम और फिर शादी लेकिन तलाक होता है तो काफी कुछ खत्म हो जाता है। मायानगरी में तो तलाक का सिलसिला कुछ ज्यादा ही है। कोई पसंद आ गया तो फिर पहली पत्नी से तलाक ले लिया जाता है। या फिर अनबन हो जाती है और नतीजा पहुंच जाता है तलाक तक।
मायानगरी की चकाचौंध में रिश्ते कितने भारी और बोझिल हो जाते हैं ये तो रोजाना आप पढ़ते ही होंगे। कभी उनका ब्रेकअप तो कभी उनका तलाक। चूंकि रील लाइफ में ही सही ये हमारे हीरो और हीरोइन हैं और समाज का बड़ा तबका फिल्मों से प्रभावित होता है ऐसे में ये बहस सिर्फ निजी बहस बताकर खत्म नहीं होती।
यही वजह है कि जब बॉलीवुड कपल्स की ऐसी खबरें आती हैं तो वो सुर्खियां बन जाती हैं। कई बार कहा जाता है कि ये सिर्फ स्टंट है तो कई बार इसमें काफी कड़वी सच्चाई भी होती है। प्रेम तक तो सब ठीक रहता है लेकिन जब रिश्ते शादी में बदलते हैं तो गंभीरता की जरूरत होती है जो कई बार नहीं निभाई जा पाती।
खैर, तो हम बात कर रहे हैं कि बॉलीवुड के स्टार्स के तलाक होते हैं तो एक बड़ी रकम हर्जाने के रूप में चुकानी पड़ती है। ये रकम इतनी बड़ी होती है कि हम और आप तो सोच भी नहीं सकते। लेकिन चूंकि ये स्टार्स हैं तो हर्जान तो बड़ा होगा ही।
तो ये हैं कुछ महंगे तलाक और उनके हर्जाने के बारे में जो भी जानकारी है अब तक---
ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ये बॉलीवुड में अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है। दोनों के बीच विवाद की असली वजह तो अब तक कोई नहीं जानता है और कई बार वे दोनों साथ भी दिखते हैं लेकिन तलाक की लंबी प्रक्रिया रही है। कहते हैं कि सुजैन ने बतौर हर्जाना ऋतिक से 400 करोड़ रुपए मांगे थे।
रानी मुखर्जी से शादी के लिए आदित्य को चुकाना पड़ा

बताते हैं कि आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी से शादी करने के लिए अपनी पत्नी पायल खन्ना को तलाक देने के लिए लंबी कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ी। पायल ने काफी मोटी रकम हर्जाने में मांगी और आखिरकार चुकाना भी पड़ा। ये तलाक भी काफी महंगे तलाक में गिना जाता है।
करिश्मा और संजय

करिश्मा कपूर और संजय की शादी 2003 में होने के बाद जल्द ही दोनों में खटपट शुरू हो गई। लेकिन तलाक की प्रक्रिया लंबी चली। करिश्मा ने 7 करोड़ हर्जाना मांगा। ये तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि करिश्मा पर भी काफी आरोप लगे। संजय ने भी आरोप लगाए। आरोप दोनों तरफ से लगे।
संजय दत्त और रिया

संजय दत्त और रिया का तलाक भी बेहद महंगा माना जाता है। बताते हैं कि दोनों शादी में रहने के दौरान भी दूसरों के साथ रिश्ते में रहे। और बाद में तलाक हुआ तो रिया ने 7 करोड़ का हर्जाना मांगा। और ये भी काफी सुर्खियों वाला महंगा तलाक रहा।
आमिर और रीना

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और रीना का भी तलाक हुआ। 1986 में शादी हुई लेकिन वे अलग हुए 2002 में। बातें नहीं बन पाईं और दोनों ने अलग रहने का ही फैसला किया। बेहद सुलझे तरीके से अलग हुए लेकिन महंगा हर्जाना भरना पड़ा। बताते हैं कि रीना ने करीब 50 करोड़ मांगे थे।