BY BHAUKALI BABA
हर गाने का एक दौर होता है। उस दौर में उस गाने के आगे कुछ और अच्छा नहीं लगता। वो गाना इतना प्यारा लगता है कि जी करता है कि चौबीसों घंटे बस उसी गाने की गिरफ्त में रहें।
चलते, टहलते, खाते-पीते हर वक्त सिर्फ उसी गानों की लाइनें गुनगुनाते रहते हैं। हर वक्त सिर्फ उसी गाने की धुने मन में तरंग छेड़ती रहती हैं। हर वक्त सिर्फ वही गाना हमें बेचैन किए रहता है। कुछ तो खास होता है हर वक्त के उन गानों में। वे गाने आते हैं और छा जाते हैं।
वे गाने आते हैं और हर दिलों में गहरे उतर जाते हैं। इन गानों में कुछ लंबे दौर तक रह जाते हैं तो कुछ का दौर कम होता है। लेकिन जितने भी देर के लिए इनका दौर होता है उस दौरान आप उन गानों की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल सकते।
ऐसा ही एक दौर आया है मेरे रश्के क़मर..तूने पहली नज़र...जब नज़र से मिलाई मजा आ गया। ये गाना तो आपने सुना ही होगा और मेरा चैलेंज है कि दीवाने हो गए होंगे आप भी इस गाने के। और अगर नहीं सुन पाए हैं किसी भी वजह से तो अभी सुन लीजिए। दीवानगी की हद तक पहुंच जाएंगे।
बस यही कहेंगे कि यार इस गाने को जाने मत देना। इस दौर का यही गाना है और इस गाने को थाम लो।
इसके एक-एक लफ्ज़ तक उतर कर सुनना इसे। इसकी गहराई में गोते लगाना। मजा तभी आएगा जब इस खूबसूरत गीत के समुंदर में डूब जाएं आप।
जिंदगी की घड़ियां बेहद चंद है। उन घड़ियों को अगर शानदार गीत-संगीत, खुशियो के हवाले नहीं किया तो जीने का मतलब बेजा हो जाएगा। तो लो सुन लो इस गाने को.....
लीजिए ये भी सुन लीजिए ...ये गाना भी बेहद प्यारा है