एक वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को कहा जा रहा है कि ये वही गुरमेहर कौर का वीडियो है जो कि एबीवीपी पर आरोप लगा रही है कि उसे रेप करने की धमकी मिली है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कार में एक लड़की बैठी है, जिसे गुरमेहर कौर बोला जा रहा है जो कि शराबी है और एक गाने पर अश्लील डांस कर रही है, कार के भीतर।
मेरे रश्क-ए-कमर, तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया..इस गाने पर ये लड़की कार के भीतर डांस कर रही है। वो अपने दोस्तों के साथ है और मदमस्त दिख रही है। उसकी अदाएं ऐसी हैं कि वो पूरी टल्ली हो और इस गाने के साथ खूब एंज्वाय कर रही हो।
अब इसी वीडियो को वायरल करके एक धड़ा यह साबित करने में लगा है कि जी ये लड़की तो शराबी है जी। ये लड़की तो शराब पीकर टुन्न हो जाती है और देखिए कैसे डांस कर रही है। इसे कोई शरम नहीं है। कुछ लोग भारतीय संस्कृति की दुहाई दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तक तो अपने फौजी पिता के शहीद होने का बखान कर रही थी और खुद देखिए कितना गिरा हुआ स्तर है इसका।
कई दोस्तों के कमेंट्स में भी यह सुनने को मिला तो दिमाग खौल गया। कोई यह नहीं जानना चाहता कि सच्चाई क्या है। सभी बस उसे गुरमेहर कौर से जोड़कर इस मसले को तुल देने में बस जुटे हैं। कह रहे हैं कि चेहरा ठीक से देखो...अब तुम आईना ठीक से देखो। खुद को कभी शरम नहीं आती क्या तुम्हें। किसी भी लड़की को बिना बात के बदनाम करने में क्या मजा आता है भाई तुम्हें।
अगर थोड़ी भी शरम है तो सुन लो कि ये वीडियो क्या है और अब इसे फैलाना बंद करो। यह वीडियो बेहद पुराना वीडियो है। इसे यूट्यूब पर डाला गया है। उसमें साफ-साफ जिक्र भी है अगर पढ़ने आता है तो वहां पढ़ लेना। वीडियो हम दे रहे हैं।
उसमें पढ़ लो कि कौन डांस कर रहा है। कौन है वहां और हां अपने दिमाग को इतना मत गंदा करो भाई लोग। ये वीडियो दुबई का है और ठीक से देखोगे तो तुम इतने भी गधे नहीं हो कि तुम्हें पता न चल जाएगा कि आखिर क्या है असलियत।