देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कई सारी खूबियां हैं। इन खूबियों के दम पर ही आज वो अंतरराष्ट्रीय जगत के शक्तिशाली नेताओं में शुमार हैं। दुनिया का हर देश पीएम मोदी की तारीफ करता नहीं थकता है और देश में पीएम मोदी का जलवा कायम है। देश का हर नौजवान पीएम की तारीफ करता है और उनमें देश के बेहतर भविष्य की संभावना देखता है।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों में उमड़ता जनसैलाब तो आप सबने देखा ही होगा। उनके भाषणों में कोई जादूई शक्ति है जो सबको अपनी तरफ खींच लेता है। आजाद भारत के इतिहास में बहुत कम नेता हुए हैं जो अपने भाषणों से लोगों के दिलों को छू लेते हैं तो उसमें अटल जी के बाद लंबे समय बाद कोई नेता मिला है तो वो पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं।
दरअसल, उनके भाषणों में कई बातें इतनी दमदार और खूबसूरत होती हैं कि वो बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। उन बातों के जरिए पीएम मोदी हमारे आपके दिलों में उतरते चले जाते हैं। एक धारा प्रवाह है उनके भाषण में, उनकी बातों में। एक उम्मीद बंध जाती हैं उनकी बातों से। उनकी बातों में वो आहट होती है जो एक खूबसूरत भविष्य का संकेत देता है। उनके भाषणों में कई ऐसे पहलू होते हैं जो कि इशारा करते हैं कि चीजें बदल सकती हैं अगर आप ठान लें।
एक मजबूत व्यक्तित्व। एक विश्वास झलकता है उनके भाषणों में। और इसी वजह से उन भाषणों से करोड़ों लोग खुद को जोड़ पाते हैं और पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थकते।
तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी वो 12 बातें हैं जो उनके भाषण को और ताकतवार बना देती हैं और आकर्षक बना देती हैं---
1. भाइयों और बहनों,....जैसे ही मोदी जी इस बात से भाषण शुरू करते हैं हमारे दिलों को जोड़ लेते हैं। कुछ ऐसे ही बोलकर कभी विदेश में विवेकानंद ने भारत का नाम ऊंचा किया था |
2. मैं बेहद छोटा आदमी हूं लेकिन देश के लिए कुछ बड़ा करने के इरादे से आया हूं |
3. भ्रष्टाचार से लड़ना और गरीबों को हक दिलाना मेरा संकल्प |
4. मैं तो फकीर हूं। झोला उठाकर चल दूंगा |
5. मैं आपका प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक हूं ।
6. एक नेता को जनता का सेवक बनकर काम करना चाहिए ना कि उन्हें परेशान करके ।
7. मैं ऐसा भारत बनाना चाहता हूं कि जहां आने के लिए अब अमेरिकी लोग वीजा लेने लाइन में खड़े होंगे ।
8. वे मुझे जिंदा नहीं रहने देंगे लेकिन मैं काले धन के खिलाफ लड़ता रहूंगा ।
9. भारत के पास अगर लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ मस्तिष्क भी हैं जो समस्याओं का समाधान करने का सामर्थ्य भी रखते हैं ।
10. ये देश हिंसा को कभी सहन नहीं करेगा, ये देश आतंकवाद को कभी सहन नहीं करेगा, ये देश आतंकवाद के सामने कभी झुकेगा नहीं, माओवाद के सामने कभी झुका नहीं।
11. गरीबी से लड़ेंगे तो हम तबाही से निकलकर के समृद्धि की ओर चल पड़ेंगे ।
12. एक समाज, एक सपना, एक संकल्प , एक दिशा, एक मंजिल इस बात को ले करके हम आगे बढ़ें।