भट्ट कैंप की फिल्मों के दिवानों की कमी नहीं है। अगर देखा जाए तो जिस्म फिल्म के जरिए भट्ट कैंप ने बॉलीवुड में बोल्ड फिल्मों का दरवाजा सा खोल दिया जिसके बाद तमाम बोल्ड फिल्में बनीं और खूब हिट हुईं। विवादित भी खूब रहीं और उन विवादों ने कैंप को फायदा ही पहुंचाया। हालांकि भट्ट कैंप और विवादों का चोली-दामन का संबंध रहा है।
खुद कैंप के मुखिया महेश भट्ट तमाम विवादों में रहे और उनकी बेटी पूजा भट्ट जो कि फिल्मों में हिरोइन बनने का सपना लेकर आईं थीं वो भी लगातार कंट्रोवर्सी में रहीं। कभी पिता और बेटी का लिपलॉक बवाल मचाया देश भर में तो कभी पूजा भट्ट के न्यूड पेंटिंग ने बवाल काटा। महेश भट्ट के बयानों ने कभी आग लगाने का काम किया तो कभी इनकी फिल्मों के बोल्ड दृश्यों ने कंट्रोवर्सी पैदा की।
खैर, बात यहां हो रही है पूजा भट्ट की। पूजा भट्ट को यूं तो उनके पिता महेश भट्ट ने ही लॉंच किया जैसा कि अब तक बॉलीवुड की परिपाटी भी रही है लेकिन पूजा खास चल नहीं पाईं। यानी बड़ी अभिनेत्री बनने का सपना उनका रखा रह गया तो वे उतरीं फिल्म के निर्देशन में और पहली फिल्म बनाईं पाप। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन क्रिटिक्स ने पसंद किया और बोल्ड दृश्यों ने दिखाया कि पूजा आगे ये तड़का अपनी फिल्मों में देंगी। और वही हुआ भी।
भट्ट कैंप के गाने बेहद मशहूर होते हैं। और कई फिल्मों में तो गानों के दम पर चल जाती हैं। पूजा भट्ट की फिल्मों के गाने भी इसी तर्ज पर बेहद खूबसूरत और हिट हुए। आइए पूजा भट्ट की जिंदगी पर डालते हैं नजर और देखते हैं कब कैसे पड़ गईं विवादों में पूजा भट्ट और बॉलीवुड को क्या दिया उन्होंने।

महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट। उनकी मां का नाम किरण भट्ट है। भाई है राहुल भट्ट। सौतेली बहनें हैं आलिया भट्ट और शाहीन।
पूजा भट्ट ने फिल्मी करिअर शुरू किया डैडी फिल्म से। ये फिल्म उनके पिता ने ही बनाई थी।
पूजा भट्ट की जो फिल्म सबसे बड़ी हिट रही वो थी दिल है कि मानता नहीं और इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान उनके साथ थे।
सुपर-डूपर हिट फिल्म आशिकी के लिए पहला नाम पूजा भट्ट ही थीं लेकिन ब्वायफ्रैंड के मना करने पर उन्होंने फिल्म नहीं की हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप भी हो गया।

पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ साथ एक फोटोशूट करवाया जिसमें दोनों लिप किस करते हुए दिखे थे और इस फोटो पर उस जमाने में खूब बवाल मचा था।
इसके बाद महेश भट्ट के एक बयान ने और बवाल मचा दिया जब उन्होंने कह दिया था कि ‘अगर पूजा मेरी बेटी न होती तो में शादी कर लेता।
पूजा भट्ट न्यूड पेंटिंग को लेकर भी बेहद चर्चा में रहीं। उस फोटो को लेकर खूब बवाल हुआ था और उस समय उसे बेहद ही बोल्ड माना गया। आज भी उनकी ये दोनों फोटो चर्चा में रहत हैं।
पूजा भट्ट 90 की दशक में अपनी फिल्मों डैडी, सड़क, जुनून, दिल है कि मानता नहीं, फिर तेरी कहानी याद आई, हम दोनों, अंगरक्षक, चाहत, नाराज आदि फिल्मों में दर्शकों को बेहद पसंद आईं।
1991 में आई फिल्म डैडी के लिए पूजा भट्ट को फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर न्यू फेस ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया था।
2011 में आई फिल्म एवरीबडी सेज आई एम फाइन पूजा भट्ट की अंतिम फिल्म थी।
पूजा भट्ट ने अपने निर्देशन में पाप, हॉलीडे, धोखा, कजरारे और जिस्म 2 को निर्देशित किया।