अरे भाई ये बॉलीवुड स्टार्स रात में काला चश्मा काहें लगाते हैं बे...। अक्सर लोग पूछते हैं। खासकर हमारे पूर्वांचल में तो हमसे इसी स्टाइल में पूछते हैं। अबे बताओगे...। तुम तो स्याले बहुत बॉलीवुड स्टार्स के साथ इंटरव्यू करते हो...तुम्हें भी नहीं पता क्या कि आखिर वे रात में क्यूं काला चश्मा पहनते हैं।

भाई हम ऐसा इसलिए पूछ रहे क्यूंकि जब रात में हम काला चश्मा पहन लें तो स्याला गांव के दूसरे लौंडे मजाक उड़ाने लगते हैं। घर के लोग मारने दौड़ पड़ते हैं। कुछ तो स्याले अंधा समझ लेते है या फिर सोचते हैं कि आपरेशन हुआ है। अबे हंस रहो स्याले तुम...। जल्दी बताओ आखिर क्यूं ..क्यूं पहनते हैं रात में चश्मा।..।

अरे भाई इतना दिमाग पर जोर मत दो। सुनो....बेहद आसान है। पहनते तो वो भी यूं ही हैं लेकिन तुम उनकी तरह स्टार तो हो नहीं। तो वो अगर पहन लेंगे तो फैशन हो जाएगा और तुम पहनोगे तो लोग पीटने दौड़ेंगे। अबे मजाक न करो भाई सही से समझाओ। ओके तो सुनो....दरअसल, वे स्टार हैं। उन्हें हमेशा कैमरा फेस करना पड़ता है। जहां भी वे जात हैं वहां तमाम फोटोग्राफर पड़ जाते हैं पीछे कि अरे भाई स्टार आ गया और तुरंत फ्लैश मारना शुरू.।

कैमरे की लाइटें इतनी तेज होती हैं कि वे आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यही वजह है कि उन्हें रात में भी काला चश्मा लगाना पड़ता है। उन्हें बहुत खुशी नहीं है इसकी न ही वे फैशन कर रहे हैं ये उनकी मजबूरी है। अब सुनो....चुपचाप वो गाना सुनो...काला चश्मा वाला और यहां से कट लो...। और दोबारा मत पूछना....।