बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार फिर अपनी एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिए हैं। इस फिल्म का नाम में ही हंसी आपकी छूट जाएगी। जी हां, एक फिल्म आई थी गदर-एक प्रेम कथा। याद है न आपको। सनी पाजी थे उसमें। लेकिन यहां गदर नहीं है। गदर की जगह पर है टॉयलेट और उसके साथ जोड़ दिया गया है एक प्रेम कथा।
साफ है कि फिल्म के नाम के मुताबिक ही यह फिल्म होनी है। फिल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर हैं। भूमि दम लगा के हइसा के जरिए अचानक चर्चा में आई थीं। ये फिल्म आम आदमी के इर्द गिर्द घूमती एक कॉमेडी लव ड्रामा है।
आगरा में अक्षय कुमार शूटिंग कर रहे हैं और उनके लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एकदम गांव के आम आदमी का रोल कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।