बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल ही में एक खत पढ़कर बेहद भावुक हो गए और रो दिए। ये खत लिखा था उन्हें फिल्म अभिनेत्री रेखा ने। इस खत को पढ़ने के बाद आमिर खान अपने आंसू नहीं रोक पाए।
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब तक की सबसे सफल फिल्म है। इस फिल्म को पूरी दुनिया ने सराहा है। इस फिल्म को लेकर ही इसकी तारीफ में अभिनेत्री रेखा ने आमिर को खत लिखा, जिसे पढ़कर आमिर इतने भावुक हुए कि रोने लगे।
आपको बता दें कि वैसे भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बेहद ही भावुक इंसान हैं. हर बात जो उन्हें दिल को छुती है उन्हें भावुक कर जाती है। ऐसे में रेखा का लिखा खत भी ऐसा ही था कि खुशी के मारे उनकी आंखें भर आईं। इस फिल्म में आमिर ने काफी मेहनत की थी और नतीजा सामने है। फिल्म सुपर डुपर हिट है।