आप यह लेख पढ़कर हैरान हो जाएंगे। आपको इस पर यकीन नहीं होगा लेकिन आपको यकीन करना पड़ेगा। ये इसलिए कि ये एक सर्वे है जो खुद उस देश के परिवार नियोजन एसोसिएशन ने कराया है।
जी हां. आपको बता दें कि जापान वो देश है जहां लोगों को सेक्स में रूचि अब खत्म हो रही है। उन्हें मजा नहीं आ रहा। और यही वजह है कि वहां दंपित्त महीने में एक बार या एक बार भी नहीं सेक्स कर रहे हैं। अब सोचिए क्या हालात हो गए हैं जापान के।

एसोसिएशन के इस सर्व में जिसमें कि 16 साल से 49 साल के लोगों को शामिल किया गया था, यह बात सामने आई कि इसकी मुख्य वजह है वर्कलोड और बच्चे पैदा होना। मतलब यह कि वर्कलोड इतना बढ़ गया है कि सेक्स में वैसी रूचि नहीं रही। हार थक कर घर आए तो आराम करने को प्रीफर कोई भी करेगा। सेक्स की जगह।
सर्वे में इसमें 47.2 फीसदी विवाहित पुरुष और महिलाओं ने माना कि वे सेक्स में इच्छुक नहीं हैं। आपको यह भी बता दें कि यह आंकड़ा 2014 में के सर्वे से 2.6 प्रतिशत ज्यादा है।

ऐसे में जाहिर है धीरे-धीरे सेक्स के प्रति रूचि खत्म हो जाएगी। और फिर सेक्स संबंध बनाने के प्रति यह उदासीनात लाजमी है। यही वजह है कि एसोसिएशन ने अभी अब इन शादियों को सेक्सलेस मैरिज का नाम देना शुरू कर दिया है।
।