बॉलीवुड के सदाबहार हीरो बॉबी देओल। हां, मैं तो ये कहूंगा क्यूंकि मैंने बॉबी को हर उस फॉर्मेट में देखा है और लोगों ने उसे पसंद किया है। चाहें वो थ्रिलर हो या फिर कॉमेडी हो। चाहें वो डांस हो या फिर एक्टिंग। तो आज जो आप बॉबी देओल पर जोक्स बना रहे हैं क्या आपको उनके बारे में ये मालूम है कि बॉबी अपनी पहली ही फिल्म में एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे।

नहीं मालूम होगा आपको। हम बता रहे हैं आपको। बॉबी की पहली फिल्म थी बरसात। उनके अपोजिट थीं ट्विंकल खन्ना। और बॉबी देओल अपनी उस पहली ही फिल्म में एक्टिंग इतनी जबरदस्त किए कि उन्हें मिल गई फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड। आप आप क्यूं चेहरा छिपा रहे हैं पढ़िए और सुन लीजिए पहली ही फिल्म में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड।

उसके बाद लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे बॉबी देओल। कुछ फिल्में उनकी फ्लॉप गईं सबकी जाती हैं। लेकिन जिन भी फिल्मों में बॉबी ने काम किया अपने अभिनय से चौंका दिया। यही वजह है कि हमराज फिल्म में वे फिल्मफेयर के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट होते हैं। बादल में उनके अभिनय के लिए चाहने वालों की संख्या बढ जाती है। और अपने में वे दिल चुरा लेते हैं तो यमला पगला दीवाना में हंसाते-हंसाते हालत खराब कर देते हैं।