बॉबी देओल के करिअर को लेकर आजकल एक ट्रेंड चला है उनका मजाक उड़ाने का। हर जगह बॉबी देओल पर तरह-तरह के किस्से कहे जा रहे हैं। इन सभी किस्सों का मतलब है कि बॉबी देओल आजकल बेरोजगार हैं। और फिल्मी दुनिया में कुछ खास नहीं कर पाए बॉबी देओल।
ऐसे सभी लोगों को यह लेख एक जवाब की तरह है। जी हां, बॉबी देओल कभी बॉलीवुड के थ्रिलर फिल्मों के बादशाह रहे हैं। क्या ये आप भूल गए। या फिर आपको सिर्फ जोक बनाने आता है और काबिलियत देखने नहीं। अगर काबिलियत की परख है तो आपको मालू होना चाहिए की बॉबी देओल ने एक से बढ़कर एक थ्रिलर फिल्में कीं और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया।

क्या हमराज फिल्म भूल गए आप। आपको मालूम है हमराज फिल्म में बॉबी देओल ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनावाया था। आप सिर्फ जोक बनाते हैं इसलिए आपको मालूम भी नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड के लिए नामित भी हुए थे हालांकि अवॉर्ड नहीं मिला उन्हें।

और क्या-क्या याद दिलाएं. बादल फिल्म। भूल गए क्या एक्टिंग देखी है या नहीं। तूफान मचा देते हैं अपनी एक्टिंग से बॉबी। बिच्छू भूल गए हैं कि याद है। गुप्त, करीब, जुर्म। इन फिल्मों को याद कीजिए। इनमें बॉबी देओल की एक्टिंग याद कीजिए और सोचिए कि अगर इन थ्रिलर्स में बॉबी नहीं होते तो क्या ये फिल्में आपको इतनी ही आनंद देतीं। आपका जवाब ही आपको बता देगा कि वास्तव में बॉबी देओल आज भी महत्वपूर्ण हैं.