वेलेंटाइन डे का मौका है। हर प्रेमी जोड़े को हमारी शुभकामनाएं। पर, साथ में हिदायत भी। यह वक्त ऐसा है कि इसमें आप आंख मूंद कर किसी पर भरोसा न करें। उन चीजों के लिए तो कतई नहीं जिसके लिए आप तैयार नहीं हैं लेकिन आपका ब्वायफ्रेंड जिद कर रह है और वो आपको तरह-तरह के इमोशनल ड्रामे में बांध रहा है। सतर्क रहिए तो जिंदगी और भी खूबसूरत होगी।
जी हां,ब्वायफ्रैंड तरह-तरह से अपने दिल को बहलाने के लिए इमोशनल ड्रामा करके लड़कियों को फांसने में जुटे रहते हैं। हालिया कई खबरें ऐसी आई हैं जिसमें ब्वायफ्रेंड न्यूड सेल्फी मांगते हैं। लड़कियां बेचारी इमोशनल झांसे में फंसकर ऐसा कर दे रही हैं। नहीं। बिल्कुल नहीं ये गलत है। वो आपसे कहता है कि ये आज का जमाना है न्यूड सेल्फी तो आप सीधे कह दीजिए कि तुम्हें तुम्हारा जमाना मुबारक। हम ऐसे जमाने के नहीं हैं। और न ही हमें ये काम करना है।
याद रखिए प्यार का मतलब सिर्फ शरीर नहीं होता है। प्यार का मतलब होता है नैसर्गिक प्यार। उसमें न्यूड सेल्फी जैसी चीज नहीं होती है उसमें विश्वास होता है। और विश्वास भरोसे का नाम है तो फिर अगर वो सचमुच प्यार करेगा तो आपसे कभी ये मांगेगा ही नहीं।