आजकल बॉबी देओल के बारे में खूब चर्चा है। हालांकि सोशल साइट्स के गलियारे में ये चर्चा जोक्स का हिस्सा अधिक है। बॉबी पर जोक्स बन रहे हैं। बॉबी के बारे में बकायदा ट्विट किया जा रहा है और यह सब है लोगों को गुदगुदाने के लिए। हालांकि इसमें गलत कुछ भी नहीं है बल्कि इससे बॉबी की ही पापुलैरिटी बढ़ रही है और बॉबी देओल इस समय गूगल पर जो सबसे अधिक लोग ढूढ़ें जा रहे हैं उसमें बॉबी भी शुमार होते जा रहे हैं।
पर, भौकाली बाबा की अपील ये है कि इस बॉलीवुड हीरो के बारे में सारी बातें भी जानिए। हंसने के साथ-साथ जरूरी है कि जिस इंसान के बारे में हम जोक्स बना रहे हैं उसकी पूरी जानकारी हमारे पास है या नहीं। तो आइए बॉबी देओल के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं ताकि आपका मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी मिले।

-27 जनवरी 1967 को जन्मे थे बॉबी देओल
-असली नाम है विजय सिंह देओल
-मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं बॉबी
-सनी देओल बॉबी देओल के बड़े भाई हैं
-बॉबी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है
-बॉबी की पत्नी का नाम तान्या देओल है
-बॉलीवुड के वर्तमान सबसे काबिल हीरो में गिने जा रहे अभय देओल इनके चचेरे भाई हैं

फिल्मी करिअर की बात
-1977 में बतौर चाइल्ड एक्टर धर्मवीर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री
- 1995 में बरसात जैसी सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में बतौर हीरो एंट्री

-1997 में गुप्त फिल्म में पसंद किए गए।
-1998 में विधु विनोद चोपड़ा की करीब फिल्म में सराहे गए

-ऐश्वर्या राय के साथ बॉबी देओल की फिल्म और प्यार हो गया में ऑनस्क्रीन अच्छे लगे

-2002 में हमराज फिल्म ने ऊंचाई दी
-2005 में फिर बरसात फिल्म झोली में गिरी
-हाल के दिनों में होम प्रोडक्शन की फिल्में अपने और यमला पगला सीरिज को लोगों ने खूब पसंद किया।