शाहरूख खान की फिल्म ऑस्कर पा सकती थी। जी हां, हॉलीवुड की भेदभाव की नीति फिर सामने आई है। और इस बार उस नीति पर बड़ा हमला किया है मशहूर लेखक पाउलो कोल्हो ने। पाउलो ने कहा कि शाहरूख खान की फिल्म माई नेम इज खान ऑस्कर पाने की हकदार थी लेकिन हॉलीवुड की भेदभाव के कारण वो ऑस्कर नहीं पा सकी।
तो लीजिए खुलासा हो गया है। अपने ट्विट मे पाउलो ने कहा है कि यदि हॉलीवुड भेदभावकारी नहीं रहा होता तो शाहरूख खान ‘माई नेम इज खान’ में अपने अभिनय के लिए एकेडमी पुरस्कार पूरी तरह से डिजर्व कर रहे थे। पाउलो ने अपने ट्विट में लिखा है कि माई नेम इज खान-आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट, इस शानदार फिल्म को सातवीं वर्षगांठ मुबारक। इस ट्वीट के जवाब में शाहरुख खान ने ट्वीट कर के पाउलो कोल्हो को शुक्रिया कहा है।