अगर आप ट्विटर चलाना जानते हैं और सोशल मीडिया के अनुभवी हैं तो आप ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निजी ट्विटर एकाउंट के संचालन की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इसके लिए आपको मोटी रकम दी जाएगी। यह करीब 25 लाख रुपए की नौकरी होगी। तो सोच क्या रहे हैं कर दीजिए अप्लाई।
जी हां, आपको बता दें कि इस नौकरी का विज्ञापन महारानी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी है। इस पद को भी अच्छा नाम दिया गया है और इसे बोला जाएगा डिजिटल संचार अधिकारी। यह नौकरी करने वाले इंसान को महारानी के ट्विटर एकाउंट के जरिए पूरी दुनिया को उनके कार्यों से अवगत कराना होगा। शाही परिवार की भूमिकाओं से अवगत कराना होगा।
इसके लिए अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपका किसी अच्छे विवि से पढ़ाई के साथ ही फोटोग्राफी और वीडियो सेक्शन भी मजबूत होना चाहिए। इसके अलावा आपकी क्रिएटिविटी और सोचने की क्षमता को भी परखा जाएगा।