ये हिजाब वाली बाइकर हैं। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं। इनकी खासियत है कि ये हिजाब लगाकर ही बाइक चलाती हैं। इनका नाम है रोशनी मिस्बाह लेकिन कॉलेज में सभी इन्हें हिजाबी बाइकर ही बुलाते हैं।
रोशनी को इससे दिक्कत भी नहीं है। कहती हैं, बाइकिंग मेरी च्वाइस है। मेरा शौक है। मैं मानती हूं कि हिजाब कभी किसी चीज में रूकावट नहीं हो सकती। ये मेरी लाइफ का हिस्सा है। मेरे कल्चर का हिस्सा है और मेरी चॉइस भी यही है।
मिस्बाह मानती हैं कि शुरुआत में लोगों के लिए यह थोड़ा नया था इसलिए कुछ दिक्कत हुई लेकिन अब तो सभी उनके साथ हैं. जब भी वे सड़क पर निकलती हैं तो बच्चे, महिलाएं चिल्लाती हैं। उन्हें मुस्कारते और प्रेरित होते देख लगता है कि चलो कुछ लोगों को मैं प्रेरित तो कर पा रही हूं। मिस्बाह आगे चलकर प्रोफेशनल बाइक रेसर बनना चाहती हैं।
scoopwhoop news के लिए दिए उनके इस इंटरव्यू को आप भी देखिए