अविनाश दास की निर्देशित फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का इंतजार खत्म हो रहा है। 24 मार्च को रीलीज हो रही इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये टीजर बेहद दिलचस्प है और ये दर्शकों का ध्यान बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल है।
टीजर में फिल्म अभिनेत्री और लीड भूमिका निभा रहीं स्वरा भास्कर का देसी अंदाज उन पर काफी फब रहा है। वहीं मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी भी रंगीन लिबास में जंच रहे हैं। अनारकली की यह पहली झलक लोगों को खूब पसंद आएगी। इस टीजर की खासियत यह भी रही कि स्वरा की दोस्त और फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर से इसे लॉंच किया और अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की है।
इसके पहले फिल्म का पोस्टर लॉंच किया जा चुका है। उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया। उसमें स्वरा अपने हाथ में एक बैनर ली हुईं हैं जिसमें लिखा है आ री है देसी तंदूर, अंग्रेजी में ओवन, अनारकली अंगारा फ्रोम इंगलिसपुर, आरा।' अब आई टीजर में पता चलता है कि पंकज अनारकली को इसी तरह से स्टेज पर बुलाया करते हैं। अविनाश दास की यह पहली फिल्म है। पत्रकारिता के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखे अविनाश की इस फिल्म से उन्हें और दर्शकों को भी काफी उम्मीदे हैं।