बाप रे बाप। हां तो ये होता है दुनिया के दिग्गज स्टारों का जलवा। अब भाई जैकी चैन का जलवा तो ऐसा ही है। जैसे साउथ में सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा। जब भी फिल्म लेकर आते हैं तो तुफान मचा देते हैं जैकी चैन। ग्लोबल स्तर पर इनकी फिल्म इतनी कमाई करती है कि आप सुनते ही होश उड़ा बैठते हैं। वो भी जैकी चैन की फ्लॉप फिल्में इतनी कमा लेती हैं जितना की बॉलीवुड अपनी हिट फिल्मों से भी नहीं सोच सकता है।
जी हां, इस बार भी यही हुआ है। जैकी चैन की फिल्म जिसमें अपने भारतीय एक्टर सोनू सूद भी हैं, ने कमाई का बंपर रिकॉर्ड बना लिया है। सबसे चौंका देने वाली बात ये कि ये फिल्म भारत में फ्लॉप रही थी बावजूद इसके इसने अब तक पूरी दुनिया में 180 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। माने यह फिल्म अब तक 1200 करोड़ कमा चुकी है।
हालांकि भारत में तो यह फिल्म बदतर स्थिति में रही। जैकी चैन और सोनू सूद के लगातार प्रमोशन के बावजूद पहले दिन सिर्फ 4 करोड़ की कमाई ही कर सकी है। इसके बावजूद ये जैकी चैन का भौकाल है कि फिल्म पर्दे पर जबरदस्त कमाई कर रही है।