लड़कियों की खूबसूरती में उनके खूबसूरत होठ भी काफी अहम रोल निभाते हैं। खूबसूरत चेहरा हो लेकिन होठ खूबसूरत न हो तो पूरा चेहरा ही बिगड़ जाता है। खूबसूरत होठ चेहरे की रौनक को नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाता है। आजकल होठ काले पड़ जाते हैं। उसकी लालिमा गायब होने के कारण होठ उदास लगते हैं और इस कारण से पूरा चेहरा उदास लगता है।
अगर होठ आपके काले पड़ जाते हैं तो आप बीमार सी लगती हैं और आपका चेहरा भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। कई बार काले होठ को छिपाने के लिए लड़कियां रेड लिपिस्टिक बहुत लगाती हैं. लेकिन नहीं इससे होठ बाद में और काले पड़ जाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खा सबसे शानदार और बेहतर उपाय है। जिसमें न तो कोई साइड इफैक्ट है और न ही कोई दूसरी बीमारी होने का डर। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या करें आप तो आपके होठ और खूबसूरत हो जाएं।

एक्सपर्ट्स की मानें तो दूध की मलाई होठों पर लगाएं। इससे होठ नरम रहते हैं।
गुलाबी होठ करने के लिए गुलाब का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
खूबसूरत गुलाबी होठों के लिए केसर का प्रयोग भी बेहतर है।
नींबू को तो हमेशा ही फेवरेट माना जाता है. इससे होठ काला नहीं पड़ता है। होठ पर रोज नींबू लगाएं।

दूध और हल्दी जो कि आप पेस्ट बनाकर गालों पर लगाती हैं उसे होठों पर भी कुछ देर लगा लें।
अनार को भी कहते हैं कि होठों पर लगाएं तो होठ की लालिमा बनी रहेगी।