प्रधानमंत्री के सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड चलते हैं तो हाथ में ब्रीफकेस लिए चलते हैं और हम-आप अपना सिर खुजलाने लगते हैं। ये सोचते हुए कि अमां यार इस ब्रीफकेस में होता क्या है। आखिर ऐसी क्या चीज होती है जिसे लेकर इतनी गंभीरता के साथ पीएम के साथ-साथ ये बॉडीगार्ड आगे बढ़ते हैं।

तो भइया दिमाग पर जोर डालना बंद कीजिए। जब हम हैं ही तो आप क्यूं दिमाग पर जोर डालेंगे। लीजिए हम आपको बता दे रहे हैं कि आखिर उसमें क्या होता है लेकिन एक शर्त है और वो ये कि आप दोबारा नहीं पूछेंगे।
अरे मजाक में बोले हैं भाई। आप काहें टेन्शनिया रहे हैं। आप तो बस पढ़िए आगे कि आखिर होता क्या है। तो बता दें आपको कि उस ब्रीफकेस की जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं वो होता है दरअसल सिर्फ और सिर्फ एक न्यूक्लियर बटन।

तो ये काम कैसे करता है ये भी जान लीजिए। तो होता ये है कि ये पोर्टेबल फोल्ड आउट बैलिस्टिक शील्ड है। ब्रीफकेस में एक छोटी सी जेब भी होती है। इसमें एक पिस्टल भी रखी होती है। आपातकाल में ये काम आती है। जब भी बॉडीगार्ड को खतरा महसूस होता है कि तो वो इस ब्रीफकेस के नुक्लेअर बटन को दबाकर नीचे की तरफ झटका देता है इससे ये ब्रीफकेस खुलकर एक दीवार बन जाता है।