सोशल साइट्स के जमाने में आप रातों रात कैसे और कितने फेमस हो जाते हैं इसकी तमाम बानगी आपने देखी होगी। कभी नेपाल की सब्जी वाली लड़की तो कभी पाकिस्तान का चायवाला। फोटो वायरल होते ही पूरा देश उमड़ पड़ता है जानने के लिए कि आखिर ये है कौन

पिछले दिनों इसी तरह एक लड़की का फोटो वायरल हुआ। आज भी कई बार लोग गूगल पर उसकी लड़की के बारे में सर्च करते रहते हैं कि आखिर वो लड़की है कौन। हम बताते हैं आपको। जी हां, उस लड़की का नाम है सपना पटेल व्यास। सपना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर तो उनके चाहने वालों की लंबी लाइन है। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं इस वायरल होने ने उनका क्रेज ऐसा बढ़ाया कि यू ट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स की बाढ़ आ गई।

दरअसल, सपना एक फिटनेस ट्रेनर है। और उनकी फोटो असम विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुई। तब उन्हें बीजेपी नेता अंगूरलता डेका बताया गया और उन्हें सबसे हॉट नेता के रूप में लोग वायरल करने लगे। बाद में पता चला कि नहीं भाई ये तो सपना पटेल हैं। और सपना अचानक से रातों रात फेमस हो गईं और देश भर और दुनिया भर में उनके चाहने वाले हो गए।