प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि उन्हें वोट की नहीं बल्कि देश की चिंता है। और वे देश को आगे बढ़ाने के लिए, देश हित में कभी पीछे नहीं हटेंगे चाहें जितने ही सख्त निर्णय लेने पड़ें। लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश हित में किए गए अपने कामों को गिनाया। पीएम ने कहा कि सरकार जनशक्ति के आधार पर हर काम कर रही है ।
स्वच्छता का अभियान भी इसकी कड़ी है। पीएम मोदी ने साफ कहा कि आप कितने ही बड़े क्यों न हों, गरीब का हक लौटाना पड़ेगा. गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है और लड़ाई जारी रहेगी। सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कई नेताओं को इससे परेशानी हुई। तरह-तरह के बयान दिए गए। पर, लोगों का रुझान देखने के बाद कई नेताओं को अपने बयान बदलने पड़े।
पीएम ने कहा कि जनशक्ति की वजह से लोकतंत्र स्थापित हुआ और इसी ताकत से गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बन सका। उन्होंने साफ किया कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष टीवी पर लोगों की कतार देखकर चर्चा को टालता रहा. टीवी पर बाइट जरूर देते रहे।