बॉलीवुड में अपनी विशेष एक्टिंग के लिए अब स्थापित हो चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को लेकर जबरदस्त बयान दे दिया है। और यूं कहें कि ये बयान बिल्कुल सच है और काफी तीखा भी जिसे शायद कुछ लोग पचा नहीं पाएंगे। लेकिन हम जैसे तमाम लोगों के दिल की बात है ये। ये इसलिए भी क्यूंकि हम लोग जानते हैं कि नवाज की एक्टिंग का स्तर बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टारों से कहीं अधिक है।
जी हां तो आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने साफ कहा कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जहां से वो पढ़कर निकले हैं, उसने उन्हें वो सब दिया है, जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है। नवाज ने कहा कि जब वो एनएसडी छोड़े तो आत्मविश्वास से भरे हुए थे। मैं दुनिया को दिखाना चाहता था कि मैं कितना बेहतर एक्टर हूं। लेकिन मुझे अहसास हुआ कि यहां यह आसान नहीं है। लेकिन कई बार ठोकर खाने के बावजूद मैंने खुद पर इल्जाम नहीं लगाए बल्कि खुद से सीधा सवाल किया कि क्या ये लोग जो मेरा ऑडिशन ले रहे हैं, ये मेरी एक्टिंग को समझने लायक हैं।
मान गए नवाज। ये हम सभी के दिलों की बात है। हम जानते हैं कि बिल्कुल भी वो उस लायक नहीं हैं कि वो आप जैसे एक्टरों के एक्टिंग को समझ सकें। नवाज आज इस मुकाम पर हैं तो इसलिए कि उन्होंने हमेशा ही सकारात्कम सोच रखी। नवाज ने कहा कि मैंने यह फील्ड कभी नहीं छोड़ी क्योंकि मुझे पता था कि मैं इसमें अच्छा हूं