पाक के सेंसर बोर्ड में शाहरूख खान की रईस पास नहीं हो पाई। जी हां, शाहरूख खान के लिए यह बेहद बुरी खबर हो सकती है। यह बुरी खबर इसलिए भी है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस माहिर खान खुद पाकिस्तान से हैं। भारत में तो माहिर का प्रमोशन में शामिल होने का मौका भी नहीं मिल पाया था। और अब पाक में भी फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म रईस के कंटेंट को सही नहीं पाया है। वहां के सेंसर बोर्ड ने साफ कहा है कि यह फिल्म में मुसलमानों को निगेटिव रूप में पेश किए गए हैं। फिल्म में उन्हें गैंगस्टर और आतंकवादी दिखाया गया है जो कि काफी गलत है। पाक सेंसर बोर्ड ने बस इसी आधार पर इस फिल्म के रीलिज को पाक में रोक दिया है।
उधर, ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल पाक में झंडे गाड़ रही है। लगातार उसके शो हाऊसफुल हो रहे हैं और फिल्म को पाक के दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शाहरूख खान के लिए तो यह दोहरे झटके की तरह है। क्यूंकि उनका काबिल फिल्म से भी टक्कर है।