यूपी विधानसभा चुनाव के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इस बार भी बीजेपी की तरफ से लगातार राम मंदिर के मुद्दे को कोई न कोई नेता जरूर आगे बढ़ा दे रहा है। अबकि तो बीजेपी नेता विनय कटियार ने बहुत बड़ा बयान इसे लेकर दे दिया है। जी हां, आपको बता दें कि बीजेपी नेता विनय कटियार ने साफ कह दिया है कि जिस तरह से बाबरी ढांचे को गिराया गा. उसी तरह से ये सरकार मंदिर का भी निर्माण कराएगी।
बस इसके लिए आपको इस सरकार के हाथ मजबूत करने होंगे। इस सरकार को जीताना होगा। आपको बता दें कि भाजपा पहले ही अपने घोषणापत्र में भी राम मंदिर का मुद्दा उछाल चुकी है। उसमें भी कहा गया है कि सरकार आने पर कानून के अनुरूप राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में अब भाजपा के नेता भी इस मुद्दे पर रह-रह कर अपनी बातें रख रहे हैं। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में पूरा फोकस विकास के मुद्दे पर ही रख रहे हैं।