पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने जीवन से जुड़े कई रोचक खुलासे किए हैं। एक यूट्यूब चैनल पर अपने एक इंटरव्यू में सनी ने ये खुलासे किए हैं। सनी ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका अपने ब्वायफ्रेंड के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा था।
'रोमियो और जूलियट' का सीरीयल देखते हुए दोनों ने पहली बार ‘किस’ किया। यह सनी के लिए बहुत अद्भुत अनुभव था। जब मुझे पता चला कि हम यानी हमारी फैमिली मिशिगन से कैलिफोर्निया शिफ्ट हो रही है तो मेरा दिल टूट गया था और मैं बहुत रोई।

दरअसल, वो बहुत हॉट और हैंडसम था। लेकिन मेरे पेरेंट्स उसे पसंद नहीं करते थे। सनी ने आगे बताया कि एक बार तो मेरे पिता ने हम दोनों के आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। यह बेहद बुरा समय था। हुआ ये कि हम दोनों एक बड़े से हॉल के कॉर्नर में थे और मैं उसकी गोद पर बैठी थी। हम इंटीमेट हो रहे थे। उसी दौरान मेरे पिता आ गए। मैं तो बुरी तरह से डर गई। वे मुझे डांटन लगे। यह मेरी लाइफ का बेहद बुरा इंसीडेंट था। सनी लियोन ने बताया कि जब वे 16 साल की थीं तो पहली बार सेक्स किया लेकिन ये कोई उनके लिए बहुत बड़ी बात नहीं है।

सनी लियोन का जन्म कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ । असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। पोर्न फिल्मों में आने के बाद उन्होंने नाम बदला और सनी लियोन रखा।