बॉलीवुड के बादशाह यानी अपने किंग खान शाहरूख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। कोई भी कैसा भी सवाल पूछे शाहरूख हर जवाब सटीक देते हैं और जबरदस्त देते हैं। अब देखिए न शाहरूख ने अपने फैन्स को सवाल पूछने की छूट दी तो एक फैन ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिस पर कि कई बार दूसरे सेलीब्रेटी बगलें झांकने लगते हैं लेकिन शाहरूख के पास जवाब तैयार रहता है। और जवाब भी ऐसा दिया कि बंदे की बोलती हो गई बंद।
दरअसल, उस बंदे ने शाहरूख खान से पूछा था, सर, बीवी को लेकर हनीमून पर कहां जाऊं, तो शाहरूख ने जवाब दिया, बिस्तर में। मान गए न आप भी क्या जवाब है। एक फैन ने पूछा कि अगर आप लड़की होते तो आपका नाम क्या होता तो शाहरूख ने तुरंत जवाब दिया डिंपल्स। एक ने पूछा कि आप इतने हॉट क्यूं हैं तो जवाब था क्यूंकि मेरे दिल में आग है। मान गए शाहरूख आप यूं ही बादशाह नहीं है बल्कि बहुत खूबियां हैं आपमें। शाहरूख की फिल्म रईस भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है।