यूपी चुनाव को लेकर इस बार दिल खुश कर देने वाली एक खबर सामने आई है। हालांकि अभी भी मायूसी की डगर लंबी है लेकिन कुछ अच्छे संकेत तो जरूर मिले हैं। जी हां., तो आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में इस बार दागी यानी आपराधिक पृष्ठभूमि से आने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है।
यानी की अपने विधानसभा में इस बार कम दागी पहुंचेंगे। यानी की यह एक अच्छा संकेत और यह लगातार और भी बेहतर होना चाहिए ताकि देश को एक दागियों से मुक्त बेहतर नेता मिल सकें। तो आपको बता दें कि इस बार दागी प्रत्याशियों की संख्या में 12 फीसदी की कमी आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वॉच के मुताबिक इस सूची में इस बार 12 फीसदी की कमी आई है।
इनकी सूची के मुताबिक पहले चरण के जो हलफनामे प्रत्याशियों ने दिए हैं, उसके मुताबिक आपराधिक पृष्ठभूमिके के 20 फीसदी उम्मीदवार हैं जबकि 2012 में ये संख्या 32 फीसदी थी। इसमें भी सबसे अधिक दागी उम्मीदवार भाजपा और बसपा से हैं इनकी संख्या 73 है। इसके बाद रालोद है जिससे 57 ऐसे उम्मीदवार हैं। सपा से 51 उम्मीदवार हैं। तो वहीं कांग्रेस से 24 प्रत्याशी हैं।