वर्जिन किलिंग स्वेटर। जी हां, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये स्वेटर चीन का है और अपने नाम के अनुरूप ये स्वेटर काफी हॉट और कामोत्तेजक है। इसे लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं और चीन में तो लड़कियां इस स्वेटर की दिवानी हो गई हैं।
आपको बतादें कि यह स्वेटर एक खास डिजाइन में है। इसके तहत इसमें हॉल्टर नेक होता है। इसमें देखने पर मिलता है कि स्लीव्स और पीछे के हिस्से नहीं हैं। सच बात यह है कि ये स्वेटर आपको ठंड से बिल्कुल नहीं बचा पाता क्यूंकि ज्यादा हिस्सा खुला रहता है।
पर, लड़कियों को इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें वे कॉफी हॉट दिखती हैं और कामोत्तेजक दिखती हैं। इस स्वेटर का यह नाम रखने के पीछे भी यही वजह है। इसका डिजाइन। इसकी बनावट।