जी हां तो इस साल की एक और धांसू फिल्म आने जा रही है। फिल्म का नाम है बद्रीनाथ की दुलहनियां। गजब नाम है भाई. और फिल्म का ट्रेलर भी धांसू है भाई। देखेंगे तो जियरा में हिलोर उठेगा और कहेंगे वाह भाई वाह क्या ट्रेलर बनाया है। नजर गड़ जाए। दिल झूम उठे और मन में उमंगे हिलोर मारें। बदरीनाथ की दुलहिनियां में वो सब कुछ है जिसके लिए आप फिल्म देखने जाते हैं।
अच्छे गाने, अच्छा रोमांस और सबसे बड़ा ये कि आपकी फेवरिट जोड़ी आलिया भट्ट और वरुण धवन इस फिल्म में हैं। तो ये हॉट जोड़ी हो तो फिर फिल्म तो हिट होना ही है। वैसे ट्रेलर गजब का है। इसमें 90 के दशक का बहुत कुछ मिलेगा तो आधुनिक फिल्मी मसाला भी। आप खुद देख लीजिए ये ट्रेलर ---