Posted by rajusingh in
कॉकटेल
January 06, 2017
शादीशुदा हैं तो सिर्फ बोझ तले खुद को दबा मत महसूस कीजिए। जिंदगी को एंज्वाय भी कीजिए। हर समय तनाव चेहरे पर लिए मत घूमिए। अपनी पत्नी होने को लेकर खुद को मत कोसिए कि जिंदगी अब झंड हो गई है। भईया बाबा भौकाली कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी और खूबसूरत हो गई है आपकी। इसमें उदासीन मत बनिए। काम में जी लगाकर मेहनत कर रहे हैं तो सेक्स भी जरूरी है। उसमें भी भौकाल दिखाइए।अपनी पत्नी की इच्छाओ्ं को भी समझिए। और हां, सेक्स करेंगे तो तनाव से भी बचेंगे और स्वस्थ भी रहेंगे। लीजिए जानिए सेक्स करेंगे तो क्या-क्या होंगे फायदे