बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज 58 साल के हो गए। हैप्पी बर्थ डे दादा। जैकी श्रॉफ पर्दे पर जब भी आए हम सभी को लुभाते रहे। पर्दे पर असली हीरो के रूप में उभरकर आना और रातों रात स्टार बन जाना ये जैकी श्रॉफ सर को ही नसीब हुआ।

'हीरो' फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। जैकी श्रॉफ सिर्फ पर्दे पर ही नहीं निजी जिंदगी में भी हीरो हैं। यारों के यार हैं और दिल के बेहद मासूम भी। तो आइए उनके इस बर्थ डे के बहाने हम आपको उनकी उन बातों से भी परिचय कराते हैं जो अभी तक आप शायद न जानते हों।
-जन्म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ
- असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ
-शुरुआती दिनों में नौकरी के लिए संघर्ष
- अचानक मॉडलिंग का ऑफर मिला
- फिल्मों में पहला ब्रेक सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने फिल्म 'भगवान दादा' में दिया
- इसके बाद जैकी, देवानंद अभिनीत फिल्म 'हीरा पन्ना' में नजर आये
- जैकी श्रॉफ के पिता ने भविष्यवाणी की थी उनका बेटा सुपरस्टार बनेगा
-पिता की भविष्यवाणी सही हुई और 1983 में सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से जैकी रातो रात स्टार बन गये.
- साल 1989 में फिल्म 'परिंदा' ने करिअर ग्राफ को और बढाया। बेस्ट एक्टर का 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' भी मिला।
-200 से ज्यादा फिल्में की हैं जैकी श्रॉफ ने
-1986 में जैकी श्रॉफ ने 'कर्मा' फिल्म भी की जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।